काण्ड्रा मे बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने कि मांग कि गई

Advertisements

काण्ड्रा /आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने टाटा काण्ड्रा मुख्य मार्ग में काण्ड्रा रेलवे ओवर ब्रिज से काण्ड्रा बाजार होते हुए छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट की जानकारी जे0 आर0 डी0 सी0 एल0 के प्रबंधक महोदय को पत्र के माध्यम से दी, और आग्रह किया कि जल्द से जल्द इनका मरम्मत करवाया जाए।जिससे इस व्यस्तम सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो और रात के समय रोशनी के अभाव में होने वाले दुर्घटनांए से बचा जा सके।इससे पहले भी मांग कि गई थी लेकिन कुछ  खास कार्यवाई नहीं हुई ।  रश्मि साहू कहा कि शहर में लगी स्ट्रीट लाईटों की निगरानी अच्छे से की जाएं ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जो भी स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी है उनको तुंरत ठीक किया जाएं।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

You may have missed