अस्पताल को प्रारंभ करने की माँग
जमशेदपुर (संवाददाता ): –छोटागोविंदपुर थाना के घोड़ाबंधा, धानचट्टानी में करोड़ो की लागत से बने (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) अस्पताल को प्रारंभ करने की माँग को लेकर काँग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर ने वीडियो बनाकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त श्री सूरज कुमार, सिविल सर्जन श्री अरविंद कुमार लाल को भेजकर इसे अविलंब प्रारम्भ करने की माँग की थी। उपायुक्त के निर्देश पर आज सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल,मणिपाल हॉस्पिटल की पी आर कंसल्टेंट श्रीमती प्रियंका सिंघल, स्वास्थय विभाग के डॉ विमलेश,स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुजीत,मणिपाल के कानूनी एवं तकनीकी सलाहकार श्री जयप्रकाश, जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ लक्ष्मी ने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल को प्रारम्भ करने के लिये गहन जाँच पड़ताल की, सिविल सर्जन एवं मणिपाल के अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का भ्रमण कर वर्तमान व्यवस्था को देखा ताकि एक ठोस रणनीति एवं योजना बनाकर अस्पताल को प्रारम्भ कर सके ताकि ग्रामीण वासियो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। अस्पताल में सिविल सर्जन ने प्रत्येक कमरे का ताला खोलवाकर उसमे रखी टेबल कुर्सी अलमारी एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों का मुआयना किया, उन्होंने एम्बुलेंस के लिये एप्रोच रोड, बिजली एवं पानी की व्यवस्था को गहनता से जाँच पड़ताल कीऔर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये अपने मातहत पदाधिकारीयो को कड़े निर्देश दिये,श्री ए के लाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति के देखने के बाद अस्पताल को जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ काँग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर, उपमुखिया संघ के अध्यक्ष श्री सतवीर बग्गे, सिविल डिफेंस जोनल वार्डेन श्री रोहित कुमार, समाजसेवी अमोद सिंह,स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुजीत झा,स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस सदस्य श्री उदय कुमार ,उपमुखिया अनिल सिंह उपस्थित थे। काँग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता एवं छोटा गोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर ने कहा है कि सिविल सर्जन श्री ए के लाल जी के दौरे से स्थानीय लोगो मे अस्पताल के जल्द प्रारम्भ होने की आशा जगी है, उपायुक्त श्री सूरज कुमार जी एवं सिविल सर्जन श्री ए के लाल जी की त्वरित कार्रवाई से अस्पताल जल्द प्रारम्भ होगा इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी उपायुक्त श्री सूरज कुमार जी एवं सिविल सर्जन श्री अरविंद कुमार लाल जी को बहुत बहुत धन्यवाद ।