टाटानगर में 28 जून को लगेगा रेलकर्मियों की मांग शिविर
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। रेलकर्मियों की विभागीय, आवासीय, चिकित्सा, प्रमोशन, तबादला व समेत अन्य समस्याओं की समाधान के लिए टाटानगर में 28 जून को मांग शिविर का आयोजन होगा। चक्रधरपुर मंडल रेलवे कार्मिक विभाग से यह आदेश हुआ है। बुधवार को राउरकेला में मांग शिविर लगाया गया जबकि 22 जून झारसुगुड़ा व 26 जून चक्रधरपुर में मांग शिविर आयोजित होना है। इससे ब्रांच स्तर पर 16 कल्याण निरीक्षकों की टीम बनी है, जो रेलकर्मियों की समस्या एकत्रित कर समाधान करेंगे। इधर, रेल अधिकारी व यूनियन नेता मांग शिविर के प्रचार में जुटे है, ताकि ज्यादा कर्मचारी पहुंच सकें।
Advertisements

