दिल्ली की ‘ वड़ा पाव गर्ल’ आ चुकी हैं बिग बॉस में, बताई एक दिन की अर्निंग , कमाई सुन उड़े घरवालों के होश…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है। होस्ट अनिल कपूर ने हर एक का अनोखे स्टाइल में स्वागत किया। इस बार के सीजन में दो बीवियों वाले अरमान मलिक ने एंट्री ली है तो अपने वड़ा पाव के लिए फेमस चंद्रिका गेरा दीक्षित भी अपनी पर्सनालिटी दिखाने के लिए शो में आ चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements

बिग बॉस के घर में इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स का आगमन हो चुका है। अनिल कपूर ने सभी का मजेदार अंदाज में स्वागत किया। बिग बॉस ओटीटी 3 में इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे से लेकर टैरो कार्ड रीडर मुनिषा खटवानी तक ने दस्तक दी है। इस सीजन के तमाम कंटेस्टेंट्स में एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है, जिसके गेम प्लान पर सबकी नजर है।

बिग बॉस’ के घर में आईं ‘वड़ा पाव गर्ल’

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दिल्ली की मशहूर ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित ने भी एंट्री ली है। इस शो के साथ ही उन्होंने ओटीटी वर्ल्ड में डेब्यू भी किया है। उनके आने की जानकारी होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने सवाल किए कि उन्होंने अब तक ऐसा क्या किया है कि उन्हें शो पर बुलाया गया।

चंद्रिका ने किया पर डे अर्निंग का खुलासा

चंद्रिका अपनी जर्नी से लोगों के दिलों में जगह बना पाती हैं या नहीं, यह तो बाद की बात है। फिलहाल उन्होंने अपनी पर डे अर्निंग का खुलासा कर लोगों के होश उड़ा दिए हैं। चंद्रिका लंबे समय से दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव की रेहड़ी लगाए हुई थीं। बाद में उन्होंने अपनी दुकान खोल ली। अब घर के अंदर आते ही उन्होंने बताया कि एक दिन में वह 40 हजार तक की कमाई कर लेती हैं।

See also  Dhanashree से तलाक के बाद RJ Mahvash के साथ नजर आए Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – आखिर कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? जानिए RJ Mahvash के बारे में सब कुछ...

इसलिए स्वीकार किया बिग बॉस में आने का ऑफर 

इससे पहले दिए इंटरव्यू में चंद्रिका ने बताया था कि लोग उन्हें अक्सर रूड समझते हैं। बिग बॉस में आने का यही मकसद है कि वह सबको अपनी पर्सनालिटी से रुबरू करा सकें। वह दिखाना चाहती हैं कि उनमें और भी इमोशन्स हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे गुस्सा करते देखा है, लेकिन वो ये नहीं जानते कि गुस्से का कारण क्या है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed