रला पब्लिक विद्यालय के प्रांगण में वाद – विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर : केरला पब्लिक विद्यालय के प्रांगण में गौरवान्वित मेजबानी के तहत् फ्रैन्क एन्थनि मेमोरियल विद्यालय में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी शरत्, प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, प्रधानाध्यापिका अलमेलु रविशंकर, को-ऑर्डिनेटर्स एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक – शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण के रूप में सामूहिक स्वागत गीत के साथ हुआ। शर्मिला मुखर्जी ने अपने समृद्ध शब्दों से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ाया। जमशेदपुर के दस प्रख्यात विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जज के पैनेल के अनुसार प्राथमिक राउंड वर्ग के अंतर्गत विषय था ” सामाजिक मीडिया सच्ची दोस्ती का उचित दायरा नहीं है।”
प्रत्येक विद्यालय से दो – दो प्रतिभागी वक्ताओं को शामिल किया गया, जिसमें एक ने पक्ष एवं दूसरे ने विपक्ष को मान्यता दी। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपने विषय को अर्थपूर्ण एवं जोश के साथ विवादपूर्ण पक्ष को प्रस्तुत किया। वाद – विवाद प्रतियोगिता श्री अभिषेक सिन्हा की अध्यक्षता में संचालित की गई, जो केरला पब्लिक विद्यालय में अंग्रेजी संकाय के विभागाध्यक्ष हैं। निर्णायक मंडली के पैनेल के अंतर्गत शामिल हैं – डॉ अनिता चौधरी (कोल्हान युनिवर्सिटी चाईबासा के अंतर्गत अंग्रेजी एवं सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रोफेसर), श्री नलिन गोएल,( पेशे से अर्किटेक्ट हैं एवं उत्तम वक्ता भी हैं।) श्रीमती राजकुमारी घोष (अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष, अरका जैन युनिवर्सिटी के अंतर्गत अरका साक्षरता क्लब के मॉडरेटर) प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रमुखता विचारों के खंडित करने से था। दोनों ही पक्षों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। विरोधक प्रश्नों के उत्तर वक्ताओं द्वारा जो उचित था, उसे गर्मजोशी के साथ दिया गया।यह सत्र विचारों का बहुरूपदर्शक है, जो विद्यार्थियों में विषय के सम्बन्ध में ज्ञान एवं समझदारी समन्वित करता है।
निर्णायक मंडली ने विद्यार्थियों के जागरूक प्रयास की प्रशंसा की, साथ ही विद्यालय की उत्तम मेजबानी को भी प्रशंसित किया।
प्रस्तुत प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है:-
श्रेष्ठ वक्ता – आर. सहर्ष सिद्धांत (कार्मेल जुनियर कॉलेज)
प्रथम उपविजेता वक्ता – अनिष्का झा (डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल)
द्वितीय उपविजेता वक्ता – एलीना मोहसीन (गुलमोहर उच्च विद्यालय)
आज की विजेता टीम थी- डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल(पेन्टाकोटा ख्याति श्री एवं अनिष्का झा।
आज की प्रथम उपविजेता टीम थी – कार्मेल जुनियर कॉलेज (आर. सहर्ष सिद्धांत एवं खुशी नागेलिया)
ऐसे जीवंत टीम द्वारा प्रत्येक वर्ष वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के अनुभव एवं ज्ञान को सदैव बढ़ावा देता रहेगा।अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका
श्रीमती अलमेलु रविशंकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।