घर डीजी बंद करने के दौरान बिजीली लग जाने से मौके पर ही मौत
Advertisements
बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बहुलिया गांव निवासी आनंद सिंह बीते दिनों अपने घर डीजी बंद करने के दौरान बिजीली लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई थी. सोमवार को उनके क्रिया कर्म में सांसद बिद्युत बरन माहातो के सुपुत्र कुणाल माहातो उनके घर पहुंचे. शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी.कुणाल ने मृतक पत्नी को आर्थिक मदद की. आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बताया गया कि मृतक के दो छीटे छोटे बेटी है. दूसरी ओर पचांदो गांव के विधवा महिला कना महाकुड़ के घर पर जाकर आर्थिक सहायता किया.मौके पर गौतम नायक,खटांगी मिश्रा, बिष्णु दलाई,अरूण बारिक,निर्मल नायक,मिहिर दत्त,राकेश दास, तपन कुमार मुण्डा,चुनु माहाली,चित्य देहुरी आदि उपस्थित थे.
Advertisements