चाकुलिया मतिहाना सड़क पर दुर्घटना में मौत,शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम…

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत चाकुलिया मतिहाना सड़क पर बीते बुधवार को दुर्घटना में मौत हो जाने से जुगिशोल गॉव के दारगा मुर्मु का शब पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार को अपने परिजनों को सौंप दिया गया।शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। दारगा का शव गांव आने की सूचना पाते ही ग्रामीणों की भीड़ उसके घर के बाहर जुट गई। कफन में लिपटे अपने पति का शव देख कर पत्नी पानमनी मुर्मु ,बड़ा बेटा लक्मन मुर्मु,छोटा बेटा रामजीत मुर्मु व बिबहित बेटी मिरुली मुर्मु की आंखें पथरा गई।वे दहाड़ मारकर रोने लगी। स्वजनों के करुण क्रंदन से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। गांव की महिलाएं दारगा के पत्नी को ढांढस बंधा रही थीं, तो पुरुष सदस्य उसके दो बेटे को सँभाल रहे थे।पति का मौत हो जाने का दर्द पत्नी पानमानी के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी। वह टकटकी लगाकर अपने पति के चेहरे को निहारे जा रही थी।बताया गया कि बीते 4 साल पहले उनके पिता का मौत हो चुका है।बताया गया कि दारगी मुर्मू हंसमुख व मिलनसार स्वभाव तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले बेक्ति थे ।मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में उसके परिचित भी जुगिशोल पहुंचे थे। गुरुवार शाम को गांव के श्मशान घाट में ही दारगी का अंतिम संस्कार किया गया।इस अबसर पर बरसोल के समाजसेबी सह भजापा नेता राम मुर्मु गॉव में उपस्थित होकर मृतक के परिजनों का ढाढ़स बढ़या व कहा कि इस दुख की घड़ी में हमेशा परिवार के साथ खड़ा है , बच्चों की देखभाल के लिए आगे सहायता करेंगे।मौके पर ग्राम प्रधान भीम मुर्मु,वार्ड स्वदजु फागु मुर्मु, नागेंद्र मुर्मु,छोटरॉय मुर्मु,दासनाथ सोरेन,चंरण मुर्मु, बीर सिंह मुर्मू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed