शहर मे चल रही है मौत की डिलीवरी,ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे लोग.

Advertisements

जमशेदपुर:- पैसा बचाने के चक्कर मे किसी की जान की कीमत से खेलना आखिर कब तक होता रहेगा?? आये दिन खबर आती है की सड़क दुर्घटना मे किसी ना किसी की जान चली जाती है, लोग दो दिन शोक मनाते है और सब वापस वैसा ही हो जाता है.,, जमशेदपुर शहर मे चल रही डिलीवरी गाड़ियों मे ओवर लोडिंग होने के कारण यह डिलीवरी गाड़ियां कई प्रकार के सड़क दुर्घटनाओं के कारण बन रहे है, साथ ही डिलीवरी करने वाले लड़कों के लिए भी जान का  खतरा बन रहता है .पूछे जाने पर एक निजी कुरियर कंपनी के कुछ लड़के ने बताया की ये तो कुछ भी नहीं है इससे भी ज्यादा सामान लोड किया जाता है ताकि कम पैसो मे ज्यादा से ज्यादा सामान पहुंचाया जा सके. ये लोग अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए बिना हेलमेट पहने ओवर लोड गाड़ियों के साथ सड़क पर निकल पड़ते  है.

Advertisements

(रिपोर्ट -अभिरूप भद्रा)

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

You may have missed