आरआइटी ईच्छापुर रेलवे ट्रैक से शव बरामद

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर : आरआईटी पुलिस ने इच्छापुर बस्ती के लाइन टोला के पास रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी पहचान लाइनटोला निवासी बोल्डर सरदार के रूप में हुई है. घटना की जानकार परिवार के सदस्यों को गुरुवार की सुबह मिली थी. इसके बाद पुलिस भी पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisements

Advertisements

हरा-भरा था परिवार बोल्डर सरदार के बारे में बताया जा रहा है कि 5 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. घर में पत्नी के अलावा दो ब च्चे भी है. बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी थी. आखिर उसकी मौत रेलवे ट्रैक के नीचे आने से कैसे हो गई है इसकी जांच रेल पुलिस कर रही है.
