फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारून गांव की घटना

Advertisements

बिक्रमगंज:-सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बारुन गांव में फंदे से लटका हुआ मिला नवविवाहिता का शव । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की अहले सुबह घटित होने की बात बताई जा रही है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी महेंद्र पासवान की 22 वर्षीय पुत्री बेबी देवी की शादी वर्ष 2017 में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बारुन गांव निवासी जीउत पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अमर पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी सम्पन्न हुई थी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतिका 22 वर्षीय बेबी देवी का शव फंदे से लटका हुआ मिला । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली घटना स्थल पर त्वरित पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्य परीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में संलिप्त मृतिका के पति अमर पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । यह घटना कैसे घटी अभी तक इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है । खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी ।

Advertisements

You may have missed