लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

0
Advertisements

सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

Advertisements

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

मौके पर निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील प्रजापति,उप निर्वाचन पदाधिकारी कानुराम नाग समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed