Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा):–दया शरण संगीत परिवार के तरफ से बसंत पंचमी बहुत धूमधाम से मनाया गया। दया सरण संगीत परिवार हर साल बड़ी धूमधाम से माँ सरस्वती त्योहार मनाते है । इस अवसर पर पंडित मोहन ने पूजा कराए।पूजा कराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पर शुरुआत करवाया गया। प्रोग्राम का शुरुआत कुशल दिव्यम से हुआ उसके बाद कौशिकी उपाध्याय,आनवी चौधरी, श्रेष्ठ उपाध्याय , शिक्षा, दृष्टि, आशीष रंजन, आकाश आचार्य, अमित कुमार, उत्कर्ष, प्रतीक ,लक्ष्मी चौधरी, पूजा झा, संतोष झा , विजय, उदय नारायण, विजय कुमार, सूरज प्रधान, राहुल उपाध्याय, सृष्टि,रश्मि अंबिका,सतेन्द्र , विकी, संतोष यादव ,श्रवण कुमार, महेंद्र, शिव शंकर प्रसाद, और हारमोनियम पर संतोष और अनिल ने हिस्सा लिया। इसके बाद राधिका मिश्रा ,गुरु बीरेंद्र उपाध्याय,रामकिंगकर और दया नाथ उपाध्याय जी और विद्या मिश्रा हाथों से सभी प्रतिभाओं को प्रेरित और पुरस्कृत किया गया।साथ ही भोग वितरण भी बहुत शांतिपूर्ण तरीके से किया गया ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed