अवैध शराब को लेकर दावथ पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान

Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):- थाना क्षेत्र के जनकपुर,एवं बभनी गांव में अवैध शराब निर्माण व बिक्री को लेकर दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जनकपुर व बभनी गांव से शराब विक्रेता के पास से 14 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया। दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान में जनकपुर से 10लीटर,एवं बभनी से 4 लीटर महुआ शराब से बरामद किया गया हैं। जिसको लेकर शराब निर्माण व बिक्री को लेकर जनकपुर निवासी,क्रांति मुसहर,लालबाबू मुसहर,गोरखनाथ मुसहर,जबकी बभनी निवासी, प्रमोद कुमार, बालेश्वर मुसहर, को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed

WhatsApp us