डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर ने मनाया महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी की जयंती.
जमशेदपुर :- डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर के प्रांगण में सोमवार 15 नवंबर को महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी की जयंती मनाई गई. विद्यालय की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने क्रमशः श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इस दौरान प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हवन किया गया. तत्पश्चात आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. इस दिन को सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया गया है. विद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने नारायणदास ग्रोवर जी के बारे में अपना समय संस्मरण सुनाते हुए कहा कि श्री ग्रोवर जी भारत के महान शिक्षाविद और आर्य समाज के कार्यकर्ता थे . उन्होंने डीएवी आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई और आजीवन अवैतनिक सेवा प्रदान करते हुए अपना जीवन डीएवी स्कूल के विकास में लगा दिया.
वे सादगी की प्रतिमूर्ति, कर्म योगी और अनुशासन प्रिय थे. वे मात्र उपदेशक नहीं थे बल्कि अथक परिश्रम करके लोगों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते थे. उन्होंने डीएवी रूपी ऐसा वृक्ष लगाया है जिसने कभी पतझड़ नहीं आ सकता, इससे सभी सदा लाभान्वित होते रहेंगे. विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अंजूलता सिन्हा ने भी ग्रोवर जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला. छात्राओं द्वारा वैदिक नृत्य तथा भजन प्रस्तुत किया गया.
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा के प्राचार्य सुशील कुमार पांडे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी याद में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.