मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

0
Advertisements

बिक्रमगंज । शिक्षा क्षेत्र में ख्याति प्राप्त विक्रमगंज शहर के पड़रिया रोड नियर चर्च समीप अवस्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक चंदेश्वर भारती “अजेय” और संचालन उप प्राचार्य ओम प्रकाश पांडेय ने की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक अजेय ने बताया कि शहर के तेंदुनी गांव के रहने वाले मूल निवासी मुन्ना साह की पुत्री छोटी कुमारी ने राज्य समेत जिला और अनुमंडल का नाम रौशन की है। बताया कि बिहार राज्य की ओर से नेतृत्व कर रही डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 की छात्रा छोटी कुमारी एथलेटिक्स दिल्ली मैराथन के एक किलोमीटर रेस की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की है। जिसका रिकर्ड 419 रहा। उन्होंने बताया कि छोटी कुमारी की इस सफलता से विद्यालय परिवार में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रीभारती ने कहा कि छोटी कुमारी एथलेटिक्स दिल्ली मैराथन की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य के साथ- साथ जिला, अनुमंडल एवं गांव का नाम रौशन की है। जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री भारती समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छोटी कुमारी को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए कई टिप्स दिए। तत्पश्चात निदेशक ने छोटी कुमारी को अंग- वस्त्र, मेडल एवं कप से सम्मानित किया ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed