अगले हफ्ते आएगा सीयूईटी यूजी के परिणाम

0
Advertisements

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन मई में किया गया था। इसके जरिए देश के सैकड़ों केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में दाखिले होंगे। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया और बीएचयू प्रमुख विश्वविद्यालय हैं। एनटीए की ओर से इस महीने के अंतिम सप्ताह तक सीयूईटी यूजी रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। जब रिजल्ट प्रकाशित हो जाएगा तो इसके बाद मेरिट लिस्ट और कट ऑफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
ऐसे में विद्यार्थियों को सीयूईटी यूजी कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ सूची देखनी होगी। बताते चलें कि सीयूईटी यूजी कट ऑफ को प्रभावित करने वाला सबसे मुख्य कारक है कुल छात्रों की संख्या और साथ में परीक्षा की कठिनाई का स्तर। इसके अलावा एग्जाम में छात्रों के द्वारा प्राप्त किए गए अंक भी सीयूईटी यूजी कट ऑफ को प्रभावित करने वाला एक प्रमुख कारण है। लेकिन इसके अलावा कट ऑफ लिस्ट को जारी करने से पहले यह भी देखा जाता है कि एडमिशन देने के लिए विश्वविद्यालय के पास कुल कितनी सीटें उपलब्ध हैं। बता दें कि किसी भी विद्यार्थी के लिए सीयूईटी यूजी कट ऑफ का पासिंग स्कोर 300 से लेकर 400 तक होना आवश्यक है। जो छात्र पासिंग स्कोर हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे इन्हें प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed