जुगसलाई होलिका पूजन में उमड़ी महिलाओं की भीड़
Advertisements
जमशेदपुर। जुगसलाई में होलिका दहन की तैयारी शुरू हो गई। रविवार सुबह जमशेदपुर के दूरदराज क्षेत्रों से महिलाओं की भीड़ होलिका पूजन के लिए नयाबाजार हाट परिसर में उमड़ने लगी। इससे धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना कर महिलाएं घर परिवार के दुख कष्ट दूर होने की कामना कर रही है। बताया जाता है कि जमशेदपुर में सबसे बड़ी होलीका जुगसलाई के नयाबाजार जलती है, जहां से दो दिनों तक चिंगारी भड़कते रहती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि वर्षों पहले जुगसलाई में रहने वाले परिवार भी सर्किट हाउस नार्दन व टाउन से जुगसलाई आकर होलिका पूजा करने के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। बाजार हाट परिसर में होलिका में लकडी और गोईठा डालते हैं।
Advertisements