सेमरी मोड़ मालियाबाग में दिन दहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली।स्थिति काफी नाजुक

Advertisements
Advertisements

 दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी मोड़ मालियाबाग के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।जख्मी की स्थिति नाजुक हैं बिक्रमगं ज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर निवासी 50 वर्षीय हरे राम तिवारी अपने होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर अपने पुत्र विकास कुमार तिवारी के साथ मलियाबाग से मार्केटिंग कर अपने गांव वापस लौट रहे थे ।कि सेमरी मोड़ के पास ज्योही पहुंचे कि सामने से एक अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें इशारा करके बाइक रुकवाया और वह जैसे ही अपना बाइक का ब्रेक लगाएं ,बाइक पर सवार युवकों ने ताबड़तोड़ चार गोली उनके शरीर पर मारकर बाइक स्टार्ट कर मलियाबाग चौक की ओर भाग निकले।जबकि इस अचानक हमले से उनके पीछे बैठे उनका पुत्र विकास कुमार आवाक रह गया ।जब की गोली चलने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर दूर भाग चुके थे।ग्रामीणों ने उनके पुत्र के साथ मिलकर उनके इलाज के लिए मलियाबाग चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया। परंतु वहां निजी चिकित्सक नहीं होने के कारण उन लोगों ने उन्हें बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जबकि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल की जांच की एवं लोगों से विशेष पूछताछ किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिक्रमगंज अस्पताल पर पहुंचे मेदिनीपुर पंचायत के मुखिया रंजय सिंह ने बताया कि जख्मी हरे राम तिवारी बिक्रमगंज के डिहरी रोड स्थित न्यू डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के संचालक है। बुधवार दिनांक 19 मई को उनके भतीजे सतीश कुमार तिवारी का तिलकोत्सव कार्यक्रम था ।जिसके लिए मार्केटिंग करने वह अपने गाँव से बड़े पुत्र विकास कुमार तिवारी के साथ मलियाबाग पहुंचे थे वहां से वह सब्जी , कपड़े की खरीदारी कर घर लौट रहे थे। सेमरी मोड़ के पास अपराधयो ने घटना को अंजाम दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधयों ने जख्मी को चार गोली मारी है, जो हाथ, पैर, कमर व पेट में लगी है।घटना के प्रत्यक्षदर्शी जख्मी के पुत्र विकास कुमार तिवारी से पूछने पर वह कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रहे हैं।परंतु घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। चिकित्सक के अनुसार जख्मी के शरीर से चारों गोली निकाल दी गई है।जबकी खून का रिसाव जारी है। जबकि कुछ लोगों ने खून भी डोनेट किया है, जिन्हें चढ़ाया गया है, स्थिति अभी नाजुक होने के कारण बाहर रेफर किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed