Advertisements

रोहतास (अभिषेक कुमार गोलू):-पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्टी का समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करने, नागरिकों की सुरक्षा को बढ़ाने, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने तथा अपराध नियंत्रण हेतु कई निर्देश दिए। उन्होंने लंबित आपराधिक मामलों के निपटारे के लिए सभी स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करें।साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए कारगर उपाय करें ताकि आमजन भयमुक्त वातावरण में सांस ले सकें। उन्होंने इसी कड़ी में वारंटियों की गिरफ्तारी , कुर्की आदि किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि नक्सलवाद और अपराध मुक्त उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से बारी-बारी से थाना वार, अंचल वार एवं अनुमंडल वार कांडों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी यह ठान ले कि हर हाल में उनका थाना/ओपी/अंचल/अनुमंडल क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है तथा इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। उन्होंने अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया कि वैसे व्यक्ति जो आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं तथा जिनके नाम से आर्म्स लाइसेंस है उन सभी का आर्म्स लाइसेंस cancealation का प्रस्ताव समर्पित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त, रोकोटोको अभियान, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जेल से छूटे अपराधियों और शराब से जुड़े कारोबारियों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों का सत्यापन करें तथा गलत गतिविधियों में शामिल रहने वालों के विरुद्ध कारवाई करें। उन्होंने पुलिस गश्त तेज किए जाने के साथ अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने पर बल देते हुए कहा की किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध में वृद्धि हुई तो इसके लिए सम्बंधित थानाध्यक्ष जवाबदेह होंगे।

Advertisements

शराब बंदी कानून को सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करना हमारी प्राथमिकता है। शराब व्यवसायियों , शराब माफिया तथा शराबियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने बालू – गिट्टी, अवैध कोयला पोड़ा, एवं अन्य अवैध कारोबार करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। किसी भी क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन ना हो इसको सुनिस्चित करने का निर्देश दिया अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। अवैध खनन के मामलों में फरार/ वांछित अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही तथा खनन में प्रयोग किये जा रहे वाहनों के अधिग्रहण प्रस्ताव को त्वरित गति से समर्पित करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने पुलिस-पब्लिक मैत्री पर जोर देते हुए कहा कि नक्सलवाद और अपराध पर नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए इसे मूल मंत्र के रूप में आत्मसात करें। मौके पर एएसपी अभियान ओमकार नाथ सिंह , डीएसपी बिनोद कुमार रावत, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, हेड क्वार्टर डिएसपी बूंदी माझी, डेहरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संजय जायसवाल, तिलौथू थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना कुमारी, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, सभी थानाध्यक्ष ने अपराध समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और निर्देशों का पालन करने का संकल्प व्यक्त किया।मुहर्रम, नागपंचमी एवं अन्य सभी पर्व त्योहारों में कोरोना संबंधित गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने तथा कहीं भी सामुहिक पूजा के नहीं होने/जुलूस के नहीं निकलने के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि सक्रियता से आमजन से सहयोग लेकर सारे त्योहारों को समपन्न कराया जाए. इसके साथ ही पूरे जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए समन्वय बनाकर काम करना है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही एवं पूर्व से दर्ज मामलों में फरार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।

You may have missed