देश का पहला बिना पिलर का जैन मंदिर: राजस्थान में 550 एकड़ का कैंपस, 11 मंजिला मंदिर में 720 प्रतिमाएं होंगी स्थापित
लोक आलोक न्यूज डेस्क / राजस्थान :- देश का पहला जैन मंदिर, जिसमें बिना पिलर का गुफा मंदिर भी होगा। पहाड़ी की तलहटी में स्थित डोम के आकार का गुफा मंदिर 90 फीट चौड़ा और 135 फीट लंबा है। इसे बनाने में लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब साढ़े पांच सौ एकड़ के कैंपस में जैन धर्म से जुड़े तमाम मंदिर और प्रतिमाएं हैं। संत शिरोमणी पूज्य आचार्य 108 विद्यासागरजी की दीक्षा स्थली भी अजमेर ही है। दोनों महान आदर्श संतों की यशोगाथा को चिर स्थायी बनाने के लिए ‘ज्ञानोदय तीर्थ’ बनाया गया। इसी कैंपस में 11 मंजिला मंदिर भी बन रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। यहां भगवान आदिनाथ से महावीर स्वामी तक 24 तीर्थंकरों की 3-3 प्रतिमाएं विराजेंगी। हर मंजिल पर 72 और 10 मंजिलों में चारों ओर 720 प्रतिमाएं तीर्थंकरों की लगेंगी। गौशाला, स्कूल, हॉस्पिटल के अलावा भक्तों के ठहरने के लिए धर्मशाला को भी बनाया गया है।