आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद ने निगम के व्हाट्सएप ग्रुप में जूनियर इंजीनियर को दी धमकी ,निगम कार्यालय भवन को बताया अवैध

Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 की पार्षद ने निगम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में जलापूर्ति के लिए टैंकर नहीं मिलने से नाराज होकर निगम में टैंकर की देखरेख करने वाले जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार को खुली धमकी दी है, जिसमें टैंकर के चालक हरजीत सिंह के भी नाम का जिक्र है।

Advertisements
Advertisements

वार्ड 23 की पार्षद ने नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप में मंगलवार एक संदेश लिखा है, जिसमें इन्होंने नगर निगम के जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार को लिखा है कि, सुबह से शाम होने के बावजूद रितेश कुमार ने इनके वार्ड में पानी का टैंकर नहीं भेजा, महिला पार्षद ने जूनियर इंजीनियर को कहा है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर ठीक नहीं है, इतना ही नहीं संदेश में यह भी लिखा गया है कि जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार जो वार्ड 23 में ही किराए के मकान में रहते हैं, उनसे कहा गया है कि तमाशा करने के लिए वे इस वार्ड में रह रहे हैं, महिला पार्षद ने खुली चुनौती देते हुए लिखा है कि, अगर उन्हें वैल्यू नहीं दिया जाएगा तो वैल्यू समझा देंगी, महिला पार्षद ने लिखा है कि खुद जूनियर इंजीनियर के कहने पर उन्होंने नगर निगम में लिखित आवेदन दिया था ,बावजूद इसके टैंकर नहीं भेजा गया, महिला पार्षद ने लिखा है कि इन्हें हर 2 दिन में टैंकर चाहिए।

नगर निगम कार्यालय भवन को बताया अवैध

उक्त महिला वार्ड पार्षद ने वार्ड 23 कल्पनापुरी स्थित नगर निगम के कार्यालय को भी अवैध बताया है, ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश लिखते हुए महिला पार्षद ने कहा हैं कि ,जिस जमीन पर नगर निगम कार्यालय बना है उस जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बना दिया गया है, गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम भवन के ठीक सामने खाली भूखंड पर निगम द्वारा चारदीवारी निर्माण किए जाने पर वार्ड पार्षद ने वार्ड के नागरिकों के साथ पुरजोर विरोध किया था, हालांकि इन सभी धमकी भरे बातों को लिखने के बाद नगर निगम के इस ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद महापौर, उपमहापौर ने चुप्पी साध रखी है, जबकि बताया जाता है कि निगम के अपर नगर आयुक्त कुछ दिन पूर्व ही इस व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो चुके हैं।

See also  फायरिंग का आरोपी अब मोबइल चोरी के केस में गया जेल

नगर निगम चुनाव 2023 को एक वर्ष से भी कम अवधि, पार्षदों में मची होड़

नगर निगम चुनाव 2023 में 1 साल से भी कम समय बचा है ,ऐसे में पार्षदों में होड़ मची हुई है, कई क्षेत्र के वार्ड पार्षद जो चिर निद्रा में सोए थे वे अब जाग रहे हैं ,हालांकि गर्मी के मौसम में नगर निगम क्षेत्र में वाकई पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है, जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा डीप बोरिंग, एचवाईडीटी समेत टैंकर से जलापूर्ति किए जाने का दावा भी किया जाता रहा है।

You may have missed