सार्वजनिक मैदान को बुक कर पार्षद वसूलती है पैसा, मंदिर परिसर के कमरों को लगा दिया किराया पर, सामुदायिक भवन में बार बाला डांस मामले में राम मंदिर दुर्गापूजा कमिटी और सामुदायिक भवन संचालक आमने-सामने

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आरआइटी थाना क्षेत्र के मार्ग संख्या 14 के राम मंदिर परिसर में स्थित सामुदायिक भवन में बार बाला डांस मामला तूल पकड़ने लगा है। सामुदायिक भवन कमिटी के खिलाफ दुर्गापूजा कमिटी सरायकेला एसडीएम पारूल सिंह तथा आरआइटी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप सामुदायिक भवन की चाबी मंदिर कमिटी की महिला अध्यक्ष लीलावती देवी को सौंपने की मांग की। दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष विनयकृष्ण राजू की अध्यक्षता में सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें सामुदायिक भवन संचालकों द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया था। जिसपर निर्णय हुआ था कि पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नया कमिटी का गठन किया जाएगा। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सामुदायिक भवन की चाबी नहीं सौंपी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीते 10 वर्षो से सामुदायिक भवन के आय का हिसाब किताब नहीं रखा गया है। जबकि हर साल सामुदायिक भवन के बुकिंग में लाखो रूपये आते है। इसके अलावे पूर्व पार्षद मंदिर के पीछे स्थित सार्वजनिक मैदान को शादी-पार्टी के नाम पर बुक कर धन उगाही कर रही है। इसके अलावे सांस्कृतिक मंडप के पीछे स्थित कमरे को जिंदल के पेटी कंट्रेक्टर को किराये पर दे दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने मांग कि है कि सामुदायिक भवन का विस्तार करते हुए नयी कमिटी का चुनाव कराया जाए वहीं सोसायटी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाकर बैंक खाता खुलवाया जाए, तथा सामुदायिक भवन से होनेवाले आय को राम मंदिर एवं भवन के विकास में खर्च किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सदस्य मनोज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, स्पनिल सिंह, ब्रम्हानंद झा, सागर सिंह, अमित सिंह, नीतिश पांडेय, मुकुंद कुमार, सूरज झा आदि शामिल थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed