सूर्यपुरा पीएचसी में 173 लोगों के कोरोना जांच में सात लोग पाए गए कोरोना संक्रमित,बढ़ रहे कोरोना संक्रमण बावजूद सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे है लोग

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोरोना के बढ़ रहे रफ्तार को लेकर सूर्यपुरा प्रखंड में भय का माहौल,स्थानीय प्रशासन बनी मूकदर्शक

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड सूर्यपुरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है । इस समय कोरोना का कहर लगातार प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है । सूर्यपुरा पीएचसी में 173 लोगों के कोरोना जांच में एक ही परिवार के सदस्य फौजी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । साथ ही इसके अलावा अन्य दो लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए है । यानी कुल मिलाकर 173 लोगों के जांच में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के रिपोर्ट के मुताबिक कुल सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कुल 173 लोगों का आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजेन किट द्वारा कोविड -19 की जांच की गई है । जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर कुल सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । जिसमें एक ही परिवार के प्रखंड के गोठानी गांव के रहने वाले मूल निवासी फौजी साजन मल्होत्रा , फौजी की पत्नी पूनम कुमारी समेत रामायण सिंह , शैल देवी एवं संगीता कुमारी का रिपोर्ट जांचोपरांत पॉजिटिव पाया गया है । साथ ही उक्त प्रखंड के सूर्यपुरा बंगला निवासी सुरेश सिंह और कल्याणी निवासी पूर्व उप मुखिया विजय ठाकुर भी जांचोपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है । कोरोना के बढ़ रहे कहर के बावजूद भी लोग खुलेआम सड़कों एवं बाजारों में बिना मास्क लगाए आम लोग सरपट घूमते हुए नजर आ रहे है । इतना ही नही खुलेआम दुकानों पर आम लोग चाय – नास्ता भी करते नजर आ रहे है । साथ ही साथ यहां तक दुकानदार को भी कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव से तनिक भी भय का माहौल नही दिख रहा है । इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है । शायद इस महामारी से भगवान ही आम लोगों को बचाए ।

You may have missed