महा परिवर्तन आंदोलन के द्वारा दावथ प्रखंड के कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में प्रखंड के अधिकारी, चिकित्सक,कर्मी, शिक्षाविद समाजसेवी व मीडिया कर्मी सम्मानित किए गए।
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में मंगलवार को महा परिवर्तन आंदोलन के द्वारा दावथ प्रखंड के सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ उपस्थित अधिकारी कर्मी मीडिया कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सबसे पहले दिवंगत कोरोना योद्धाओं और देश के नागरिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महा परिवर्तन आंदोलन सूर्यपुरा के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी श्री अजीत कुमार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश,मनरेगा पीओ दीपक कुमार स्वागत करते हुए कहा कि दावथ प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी ,मीडिया कर्मी, शिक्षाविद, समाजसेवी एवं आम नागरिकों ने कोरोना महामारी के दौरान सेवा ,समर्पण ,सूझबूझ का परिचय दिया है। जिसके परिणामस्वरूप प्रखंड में महामारी का प्रभाव न्यूनतम रहा।दावथ अभियान प्रभारी राजू पाठक ने अतिथियों के स्वागत में कहा कि दावथ प्रखंड के सभी पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय रहा है ।साथ ही बिक्रमगंज प्रभारी प्रकाश आंनद व रवि शंकर सिंह महा परिवर्तन आंदोलन के प्रेरणा स्रोत रिटायर्ड आईपीएस व पंजाब सरकार के सलाहकार वीके सिंह के विचार व आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सीओ अजीत कुमार ने कहा इस क्षेत्र में कोरोना की लहर व कहर को कम करने में आम आवाम का भी काफी सहयोग सराहनीय रहा है,साथ ही डॉ सौरभ प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस प्रशासन के साथ ही मीडिया कर्मी ,महा परिवर्तन आंदोलन के प्रभारी, एवं शिक्षा प्रेमी समाजसेवी व आम जनों का भी सहयोग काफी अच्छी रहा।इस मंच के माध्यम से हम सभी को साधुवाद देते हैं अंत में योद्धाओं को संस्था के द्वारा फूल माला ,अंग वस्त्र,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।सम्मान पाने वालों में शामिल रहे, डॉ गोपेश डॉ राणा प्रताप,देव कुमार, डॉ प्रयाग सिंह,बीएचएम राजीव कुमार, बीडीएम गुलाम अंसारी, डॉ प्रकाश चौबे, कुंज नारायण सिंह, एएसआई कृष्ण मुरारी शर्मा, बृज किशोर पाण्डेय, पत्रकार राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, चारोधाम मिश्रा, इंडियन ओवरसीज बैंक दावथ के शाखा प्रबंधक अभिमन्यु सिंह,धनन्जय सिंह, प्रधान लिपिक श्री तिवारी जी।पंचायत सचिव कुंजनारायन सिंह,जे पी के कॉलेज बभनौल के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी सहित कुल 32 लोगो सम्मानित किया गया।