पूर्वी सिंहभूम जिले में 98 जिले में 98 केंद्रों पर आज दी जाएगी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन।

Advertisements

जमशेदपुर:-पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को (18 वर्ष से ऊपर सभी लाभुक जिसमें 18 से 44 व 45+ दोनों वर्ग शामिल हैं) के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीका केंद्र संचालित किए जाएंगे,मंगलवार को वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों के डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग माध्यम से दिए जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ कोविशील्ड का डोज वॉक इन मोड में दिया जाएगा।

Advertisements

शहरी क्षेत्र में कुल 27 सेशन साईट में से 6 पर को-वैक्सीन तथा 21 सेंटर पर कोविशील्ड के लिए मंगलवार की रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला गया था। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 71 टीका केंद्र संचालित किए जाएंगे। सभी लाभुकों से अपील है कि अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लेना सुनिश्चित करेंगे। ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

See also  आदित्यपुर स्टेशन 21 जनवरी तक बनकर हो जाएगा तैयार : रेल जीएम, टाटा से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी नई ट्रेन की उठी मांग

You may have missed