जीविका समूह के सहयोग से गांवों में दिया गया कोरोना का टीका , कंडाडीह में कोरोना के टीका में सहयोग करते जीविका समूह के लोग

Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास ( राजू रंजन दुबे ) :- कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने में जीविका समूह के कार्यकर्ता भी जुट गये है। मंगलवार को जीविका समूह के कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रखंड में कई स्थानों पर ग्रामीण महिलाओं को कोरोना का टीका दिया गया । जीविका के सीएनआरसी कंचन कुमारी ने बताया कि प्रखंड के घुसियां खुर्द पंचायत के कंडाडीह में बनाये गये केंद्र पर सीएम तारामुनी के नेतृत्व में 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया । वहीं मानी पंचायत के लक्षुमनपुर में आशा देवी के सहयोग से 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया । केशोडीह टीका केंद्र पर सीएम पुनिता के यहां कोई घटना होने के कारण वहां टीकाकरण को स्थगित कर दिया गया। उसके लिए फिर से समय का निर्धारण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण में जीविका के सीएम की भूमिका सरानीय रही। सभी सीएम अपने-अपने संगठन के लोगों को टीका के प्रेरित कर केंद्र तक लाने का सफल प्रयास किया। उनके सहयोग से ही गांव में टीकाकरण सफल रहा। इसमें घुसियां खुर्द के सीम तारामुनी की भुमिका सबसे सराहनीय रही। टीकाकरण में सोनु कुमार, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, मीरा देवी, जीविका समूह के ग्रामसंगठन के लोगों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सहायिकाओं ने भी सहयोग किया। सभी केंद्रों पर एनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीका दिया गया।

Advertisements

You may have missed