बहरागोड़ा प्रखंड मे कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया
Advertisements
बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के सकरा,पाठरी,कुमारडूबि व पारुलिया में रविवार को कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया. इसमें सैकड़ों लोगों को टीका दिया गया. सकरा में 156, पाठरी 70, कुमारडूबि 110 व पारुलिया में 90 लोगों को वैक्सीन दिया गया. मौके पर एएनएम निल्लम टोप्पो, माला रानी माइति, रेवती नायक, सुनीता सिंह, नमिता कुमारी, सुकेसिनी बीर, संयुक्ता सीट, माधवी मंगल, अनुराधा मिश्रा, काजल चौधुरी, शिक्षक प्रणव घोष, रूपक दे, रवींद्र जेना, दिलीप बेरा, चंद्र नायक आदि उपस्थित थे.
Advertisements