कोरोना वैक्सीन 12-15 साल के बच्चों पर 100 फीसदी प्रभावी बायोएनटेक-फाइजर कंपनी ने जारी किया बयान

Advertisements
Advertisements

बर्लिन (एजेंशी): कोरोना की दूसरी लहर के बीच आई एक अच्छी खबर. कोरोना वैक्‍सीन 12 से 15 साल तक के बच्‍चों पर 100 फीसदी प्रभावी होने वाली दवा का दावा किया है. बायोएनटेक-फाइजर कंपनी, ने अगले स्‍कूल सेशन से पहले बच्‍चों के लिए टीकाकरण की मंजूरी की इजाजत मिलने की उम्‍मीद जताई है. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि फेज-3 का ट्रायल अमेरिका में 2,260 किशोरों पर किया गया था और यह 100 फीसदी प्रभावी साबित हुआ और और इसने मजबूत एंटीबॉडी रिस्‍पांस दिखाया. फाइजर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अल्‍बर्ट बाउर्ला ने कहा, हम यह डेटा आने वाले कुछ सप्‍ताह में अमेरिकी नियामक एफडीए के समक्ष पेश करने की योजना बना रहे हैं. हम अगले स्‍कूल इयर से पहले से इस आयु वर्ग के लिए टीकाकारण शुरू करने की उम्‍मीद लगाए हुए हैं.

Advertisements

 

See also  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

You may have missed