सरायकेला में कोरोना अपडेट , संक्रमित मरीजो की संख्या 35 , स्वस्थ मरीज 67

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला- खरसावां- आज दिनांक 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को PD ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, एसएमपिओ श्री नंदन उपाध्याय, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेश चंद्र महतो एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित रहे।इस दौरान दौराइबुरु के द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना से सम्बंधित जानकारी साझा किया गया।

Advertisements
Advertisements

उन्हेंने कोविड 19 से सम्बंधित बिंदुवार निम्नलिखित जानकारी साझा किया कि

• जिले में आज सैंपल टेस्ट कि संख्या- 1268

• आज संक्रमित पाए गये मरीजो कि संख्या- 35

• आज स्वस्थ हुए मरीजों कि संख्या- 67

• जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल मृत्यु- 65

• आज संक्रमित पाए गए मरीजों में
सरायकेला प्रखंड से 10
खरसावां- 00
राजनगर- 02
कुचाई- 03
चांडिल- 00
ईचागढ़- 01
नीमडीह- 01
एवं गम्हरिया प्रखंड से 18 व्यक्ति मिले

▪️ कोविड टीकाकरण

• आज किए गए कुल टीकाकरण- 1622

• 45 या उससे अधिक आयु के लोगो का आज पहला टीका – 268

• 45 या उससे अधिक आयु के लोगो का आज दूसरा डोज- 30

• 18-44 वर्ष के लोगो का आज पहला टिका- 1273

• 18-44 वर्ष के लोगो का अबतक कुल टीकाकरण- 13527

▪️ कन्टेनमेंट ज़ोन

» सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में कुल बनाए गए कन्टेनमेंट ज़ोन – 919

• अब तक कुल डिनोर्टिफाई – 177

• एक्टिव कन्टेनमेंट ज़ोन- 742

See also  मानगो में कुत्ते ने किया कई बच्चों पर हमला

» चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कुल बनाए गए कन्टेनमेंट ज़ोन- 200

• अब तक कुल डिनोर्टिफाई – 34

• एक्टिव कन्टेनमेंट ज़ोन – 166

▪️ मेडिसिन किट

• होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों को आज वितरण किए गए मेडिकल किट- 25

• अब तक वितरण किए गए कुल मेडिसिन किट- 1704

• उपलब्ध मेडिसिन किट- 1452

▪️ बेड स्टेटस-

• नन ऑक्सीजन युक्त बेड कि संख्या-193
उपयोग में- 06
खाली बेड कि संख्या- 187

• ऑक्सीजन युक्त बेड कि संख्या- 188
उपयोग में- 42
खाली बेड कि संख्या- 146

• नन NIV और वेंटीलेटर बेड कि संख्या-10
उपयोग में-10
खाली बेड कि संख्या- 00

• वेंटीलेटर युक्त बेड कि संख्या-12
उपयोग में-11
खाली बेड कि संख्या-01

▪️ कोविड- 19 जिला नियंत्रण कक्ष स्टेटस-

• आज कुल कॉल प्राप्त- 21

• कोविड 19 टेस्ट एवं रिपोर्ट से सम्बंधित- 02

• बेड कि आवश्यकता से सम्बंधित- 00

• ऑक्सीजन के आवश्यकता से सम्बंधित – 00

• डेड बॉडी डिस्पोजल से सम्बंधित- 00

• मेडिसिन असिस्टेंट – 00

• एम्बुलेंस से सम्बंधित- 00

• कोविड 19 टीकाकरण से सम्बंधित- 15

• अन्य- 04

सभी किए गए कॉल्स – 44

• होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों से फोल्ल्वप – 38

• चिकित्सीय परामर्श से संबंधित – 00

• एडमिनिस्ट्रेटिव कोआर्डिनेशन- 05

• अन्य- 01

You may have missed