कोरोना संक्रमण अदृश्य है बचाव ही एक उत्तम उपाय है, जान है तो जहान है,कोरोना से बचे एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं पर्व –डॉ० सौरभ प्रकाश

Advertisements
Advertisements

दावथ/रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सौरभ प्रकाश ने प्रखंड वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ महापर्व की शुभकामनाओं के साथ अपील करते हुए कहा की कोविड-19 संक्रमण अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। भले ही वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है। फिर भी बचाव बहुत जरूरी है। भीड़ में मास्क जरूर लगाएं। दीपावली की खरीदारी करते हुए या आने वाले छठ महापर्व में छठ घाटों पर इसका विशेष ध्यान रखें । क्योंकि संक्रमण अदृश्य है।बचाव ही सिर्फ एक उत्तम उपाय है। हमारे स्थानीय संवाददाता चारोधाम मिश्रा से बात करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉoसौरभ प्रकाश ने बताया कि आने वाले छठ महापर्व में प्रखंड के सभी प्रमुख छठ घाटों पर । कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। जो लोग भी अभी टीका से वंचित है वहां आसानी से लगवा सकते हैं। हमारे स्वास्थ्य कर्मी ,आशा ,एएनएम आंगनबाड़ी सेविका ,निरंतर जन जागरूकता करते हुए टीकाकरण कार्य में लगे हुए हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed