सूर्य मंदिर परिसर में सरयू और रघुवर समर्थकों के बीच बढ़ा विवाद, जमकर चले लात घुसें, कुर्सियां फेंका फेकी में कई घायल, क्यूआरटी ने संभाला मोर्चा – video
जमशेदपुर:- जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में सरयू राय और रघुवर दास के समर्थकों के बीच तना–तनी हुई थी. मामला इतना बढ़ गया की दोनो पक्षों के बीच लात घूंसे चलने लगे. दोनो पक्षों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई. मौके पर प्रशासन की ओर से क्यूआरटी की तैनाती कर दी गई है. इधर दोनों पक्ष सिदगोड़ा थाना पहुंचे. सूचना पाकर एसडीओ, डीएसपी और अन्य अधिकारी भी थाना पहुंचे. फिलहाल दोनो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. बता दे कि सूर्य मंदिर परिसर में छठ पूजा को लेकर आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जहां रघुवर दास के समर्थकों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है वहीं उनके स्टॉल के पास ही सरयू राय के समर्थक भी अपना स्टॉल लगा रहे है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया था कि प्रशासन द्वारा सूर्य मंदिर में छठ पूजा का आयोजन कराया जा रहा है जबकि रघुबर दास द्वारा स्टेज बनाकर सारा श्रेय खुद लेना चाहते है. वहीं सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा था कि स्टेज बनाने के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति ली है. उन्होंने कहा कि यह छठी मां का कार्यक्रम है इसमें विघ्न न डाले. सरयू राय के समर्थक जबरदस्ती विघ्न डाल रहे है. यह सोची समझी साजिश है. फिलहाल दोनो पक्ष के लोग सिदगोड़ा थाना में जमे हुए है.