कंटेनर और ट्रक ओवर टेक के चक्कर में पलटा
Advertisements
गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया के पास कंटेनर और ट्रक ओवरटेक के चलते एक दुसरे से टकरा गई। इसमें टमाटर लदा ट्रक एन एच के बीचों बीच पलट गया और कंटेनर खेत में घुस गया। इधर टमाटर एन एच में पुरी तरह बिखर गया। इधर टमाटर लदा ट्रक पलटने की खबर से लोगों का हुजूम टुट पड़ा। इसके साथ ही साथ आते जाते कई वाहन वालों ने टमाटर टरे उठाते चलते बने।इधर एएन एच का एक लेन जाम हो गया।इधर घटना की सुचना पर गालूडीह थानेदार कुमार इंद्रेश घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने लोगों को पहले भगाया। उसके बाद एन एच की टीम ने हाईवे से जाम हटाया। सड़क पर पड़े सभी टमाटर हाईवा से उठाकर सड़क के किनारे गिरा दिया।
Advertisements