अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने वाला सिपाही सस्पेंड, दरोगा को कारण बताओ नोटिस जारी

0
Advertisements

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे को गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगाकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने कार्रवाई करते हुए सिपाही बलराम चौधरी को सस्पेंड कर दिया है इसके अलावा केस के अनुसंधानकर्ता श्रीराम शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे को हथकड़ी लगाने को लेकर विरोध में बुधवार को कोर्ट में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया था. अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सात अन्य लोगों के साथ एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए थे जहां से पुलिस ने सभी को हिरासत लेकर थाने में बिठा दिया था. मंगलवार को पुलिस ने अधिवक्ता चंदन चौबे समेत आठ लोगों को जेल भेजा था. सभी को न्यायलय में प्रस्तुत करने के दौरान पुलिस ने अधिवक्ता को हथकड़ी पहनाई थी जिसका विरोध अन्य अधिवक्ताओं ने किया था और उपायुक्त से मामले की लिखित शिकायत की थी.

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed