J &K हमले मे कनेक्शन निकला, 4 आतंकियों ने 20 मिनट तक बस पर बरसाईं गोलियां…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. हमले के बाद घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात हैं.

Advertisements
Advertisements

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि रियासी के पौनी इलाके में हुए आतंकी हमले को विदेशी आतंकियों ने अंजाम दिया था. एक स्थानीय गाइड ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी. गाइड ने आतंकियों को इस कायराना हरकत के बाद जंगल में छिपाने में भी मदद की थी. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

सूत्रों ने बताया कि रियासी में हुए आतंकी हमले में चार विदेशी दहशतगर्द और उनका एक स्थानीय गाइड या ओजीडब्ल्यू शामिल थे. चार आतंकियों में से दो ने सड़क पर घात लगाकर बस पर गोलियां बरसाईं. इस दौरान जंगल में छिपे बाकी के दो आतंकियों ने हमलावरों को कवर फायर दिया. स्थानीय गाइड ने हमले के बाद आतंकियों को जंगल में छिपाने में भी मदद की. जांच में यह पता चला है कि आतंकी 10 से 12 मिनट तक हमले वाली जगह रहे और बस के खाई में गिरने के बाद भी उस पर फायरिंग करते रहे.

जम्मू हमले के लिए पाकिस्तान से आए आतंकी!

दरअसल, यहां जिन विदेशी आतंकियों का जिक्र हो रहा है, उनका ताल्लुक पाकिस्तान से है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी एलओसी को पार कर भारत में दाखिल होते रहे हैं और यहां लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया है. पाकिस्तान पहले भी अपनी जमीन पर पलने वाले आतंकियों को घाटी में दहशत फैलाने के लिए भेज चुका है. इसकी पुष्टि एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से मिले सामानों से हो चुका है. एक बार फिर से उसने ऐसा ही किया है.

20 मिनट तक बस पर गोली बरसाते रहे आतंकी

रियासी जिले में रविवार (9 जून) को जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, उसमें उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पौनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. इसकी वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी. 53 सीट वाली बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकी करीब 20 मिनट तक उस पर गोलियां बरसाते रहें. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

रियासी हमले के चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हमले में जीवित बचे एक शख्स ने बताया कि बस पर लगातार गोलियां चलाई जा रही थीं. इसके बाद ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और वह खाई में जा गिरी. एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था. एक अन्य घायल तीर्थयात्री ने बताया कि हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक से ही बस पर गोलीबारी शुरू हो गई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed