कांग्रेस लोगो को 1932 के खतियान के नाम पर बरगलाना चाहती है, खतियान लागू कर लोगो के पहचान को मिटाना चाहती है पार्टी – डॉ ओ पी आनंद
जमशेदपुर:- झारखंड विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद ने आज अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी चर्चा पत्रकारों के साथ की प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल पर डॉक्टर आनंद ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ 1932 के खतियान आधारित जमशेदपुर वासियों के अस्तितव् को स्थापित करने की लड़ाई है क्योकि कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर वासियों के पहचान को मिटाने वाला संवैधानिक प्रावधान लाने का घोषणा कर चुकि है अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई में जनता खुद लड़ रही है यहां पत्रकारों द्वारा यह सवाल किए जाने के बाद की क्या इस लड़ाई के पीछे कहीं पूर्व में हुए मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में तो कोई बात नहीं है इस पर डॉक्टर आनंद ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जनता के हित की बात अगर करते तो कहीं लड़ाई होने की कोई बात ही नहीं थी क्योंकि मामला कुछ ऐसा बना जिस पर स्वास्थ्य मंत्री का भी विरोध करना पड़ गया और डॉक्टर आनंद ने बताया कि जब वह जनता के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री को भी न्यायालय द्वारा हराने से पीछे नहीं हटे तो जनता की समर्थन की बात पर वह चुनाव से कैसे पीछे हटेंगे यहां 1932 के खतियान में अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है इस बात को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं और रहा सवाल पूर्व में हुए स्वास्थ्य मंत्री के संबंध में जो सवाल की गई है उसे संबंध में पुनः आगामी 10 तारीख को एक प्रेस वार्ता कर यह स्पष्ट करेंगे कि किस कारण तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के साथ विवाद हुआ कौन सी ऐसी बात सरकार की सामने आई थी जो जनता के हित में नहीं थी जिस कारण स्वास्थ्य मंत्री का भी विरोध करना पड़ा जो मामला न्यायालय तक गया डॉक्टर आनंद खुद उसमें जेल में भी रहे और फिर भी जनता की हित की लड़ाई को लड़े और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ते हुए न्यायालय में जीत दर्ज कराया डॉक्टर आनंद ने कहा कि यह लड़ाई जनता की लड़ाई है जनता के समर्थन से लड़ाई हो रही है और मैं चुनाव मैदान में जनता के समर्थन से उतरा और इसीलिए जन समर्थन का सहयोग मुझे प्राप्त है।