कांग्रेस नेता मो. इकबाल पर अपराधियों ने की फायरिंग बाल बाल बचे

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर में नए एसएसपी प्रभात कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद नशेड़ी गैंग के सरगना सलमान ने कांग्रेस नेता मो इकबाल पर उनके धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 8 स्थित आवास के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली उन्हे नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सलमान और उसका साथी मौके से फरार हो गए. मो इकबाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ले रही है मौके से पुलिस को दो खोखा भी बरामद हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.पुलिस इकबाल और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है. मो इकबाल कांग्रेस के नेता है और पूर्व में प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में जेल जा चुके है. वह हाल में ही जेल से बाहर आए थे. घटना की जानकारी देते हुए मो इकबाल को पत्नी नाज परवीन ने बताया कि वे लोग मानगो में भगनी की मंगनी में शामिल होने जा रहे थे. इकबाल कार लेने गए थे. इसी बीच घर के बाहर खड़े होकर वो छोटे भाई के साथ बात कर रहे थे तभी नीचे की ओर से दो युवक आए और अपने पास से हथियार निकालकर फायरिंग करने लगे. उन्होंने लगातार 3 से 4 फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद दोनो फरार हो गए. बता दे कि सलमान पूर्व में भी हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है. हाल ही में बिष्टुपुर थाने में उसके खिलाफ चोरी और रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि जानकारी के मुताबिक सलमान गैंग के लोग कांग्रेसी नेता मो. इकबाल पर इस कारण से खफा हैं क्योंकि उसने पुलिस से मिलकर इलाके में चलने वाले सभी जुआ अड्डे को बंद करवा दिया है. शुक्रवार की शाम एग्रिको का रहने वाला नशेड़ी गैंग का मुखिया सलमान के अलावा जाफर, गामा, तन्नु, सन्नी के अलावा 10-15 लोग शामिल थे.
घटना के समय सलमान कुर्ता और पायजामा पहने हुये था. उसने ही पहले इकबाल पर फायरिंग की थी. किसी तरह से इकबाल वहां से भागकर अपने घर में घुस गया. इसके बाद भी बाहर के 6 से ज्यादा राउंड गोली चलने की आवाज आयी. मो. इकबाल का कहना है कि वह अपनी पत्नी के लेकर आजादनगर की तरफ जाने वाला था. वह तैयार होकर अपने घर के बाहर अभी निकला ही था कि सलमान ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके अलावा गामा ने भी फायरिंग की है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed