शराब साथ धंधेबाज और शराबी गिरफ्तार.

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  एक कहावत में कहा गया है कि तुम डाल-डाल हम पात – पात । जैसी कहावत ठीक उसी तरह चरितार्थ होते हुए नजर आ रही है । राजपुर थाना क्षेत्र के शराब धंधेबाज एवं शराबी इस कदर डाल-डाल चल रही है तो उसके विरुद्ध स्थानीय पुलिस भी शराबी एवं धंधेबाज के विरुद्ध पात – पात चल रही है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी पिंटू कुमार के पास से 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है । धंधेबाज के पास से थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी महावीर शर्मा को भी पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में संबंधित मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed