सामुदायिक भवन विवाद: नये समिति के गठन तक लीलावती देवी को सौंपी जाएगी सामुदायिक भवन की चाबी…
आदित्यपुर:- बीते दिनों आदित्यपुर-2, मार्ग संख्या 14 स्थित राममंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में हुए अश्लील डांस मामले को लेकर रविवार की शाम कॉलोनीवासियों की एक बैठक श्रीराम मंदिर नवयुवक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष विनयकृष्ण राजू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से सामुदायिक भवन को नय सिरे से संचालित करने, नई कमिटी के गठन करने का निर्णय लिया गया। इससे होनेवाले आय को मंदिर के विकास में उपयोग करने का निर्णय लिया गया। वही सामुदायिक भवन एवं राममंदिर को मिलाकर इसका रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया। वहीं नये समिति के चुनाव होने तक महिला समिति के अध्यक्ष लीलावती देवी को सामुदायिक भवन की चाबी सौपने का निर्णय लिया गया। नये कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अजय सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जयचंद सिंह, निरंजन मिश्रा, बीएन शुक्ला, एलपी सिंह, संतोष चौबे, रामभजन शर्मा, एसके सिंह, कौशल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, राजमंगल ठाकुर, एसके चौधरी, सुनंदा देवी, प्रमोद राय, ललित ठाकुर, सागर सिंह, एसके सिंह, अजीत झज्ञ, बबलू झा, ज्ञानवी देवी, जमुना मिश्रा, विजय सिंह, अजीत सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, सुमन लता, केपी सिंह, नित्यांनद झा, नीतीश पांडेय, सूरज झज्ञ, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।