आम ओडिशा परिवार(टाटा स्टील ओड़िया कर्मचारियों के द्वारा) अपना 7th प्रतिष्ठा दिवस परिवार के सदस्यों के साथ किया पालन

Advertisements

बारीडीह /जमशेदपुर (संवाददाता ):– आम ओडिशा परिवार(टाटा स्टील ओड़िया कर्मचारियों के द्वारा) अपना 7th प्रतिष्ठा दिवस परिवार के सदस्यों के साथ पालन किया।कोरोना समय मे परिवार द्वारा सामाजिक कार्यक्रम का भी महासचिव द्वारा उल्लेख किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार के बच्चों के द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया। साथ मे मेघनाद जी के द्वारा मैजिक शो भी पेस किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी द्वारा बार्षिक पत्रिका नीरमाल्या का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार के सलाहकार श्री अश्विनी मथान,सह-सलाहकार श्री त्रिलोचन परीडा,अध्यक्ष सुब्रत स्वाइन,महासचिव अक्षय पांडा,उपाध्यक्ष दीपक राउत,सह सचिव आशीष बेहेरा,गोलक प्रधान,हर प्रसाद मोहपात्रा,बाला रवि कुमार,श्रीकांत एवं अन्य साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किये।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

You may have missed