चाईबासा जिला प्रशासन की सराहनीय कदम , वैक्सीन लेने वाले को मिलेगा आकर्षक उपहार , लायंस क्लब ऑफ चाईबासा और श्री गुरु सिंह सभा का भी है सहयोग…

Advertisements

चाईबासा:- जिला प्रशासन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के नेतृत्व में लायंस क्लब ऑफ चाईबासा कोरोना वैक्सीन में जागरूकता फैलाने के लिए एक बेहतरीन तरीके को अपनाने जा रहा है। बता दें कि हर टीके लेने वाले व्यक्ति को एक मुफ्त लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा। और विजेता को आकर्षक उपहार भी मिलेगा। यह ऑफर 14 जून से 20 तक उपलब्ध है। इसके लिए 8825126859 , 9204585100 , 9431150073 नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद इस ऑफर के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। बता दें कि प्रथम विजेता को स्टैंड फैन , द्वितीय को इंडक्शन कुकर और तृतीय विजेता को सीलिंग फैन देने की योजना बनाई गई है। ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिकतर लोग वैक्सीन अवश्य ले और कोरोना महामारी से बच सकें।

Advertisements
Advertisements
See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

You may have missed