कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन,पुरस्कार वितरित
सासाराम / रोहतास (संवाददाता ):-रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वाणिज्य संकाय विभाग में बीकॉम प्रतिष्ठा एवं एमकॉम के छात्र-छात्राओं द्वारा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में समाज में समकालीन संदर्भित विषय जैसे मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया ,उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य आर्थिक मुद्दों पर रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय की शिक्षक श्रीमती पम्मी कुमारी ,डॉक्टर किशन जी राव एवं डॉक्टर विशाल कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के शैक्षिक निदेशक सुदीप सिंह ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें खुशबू कुमारी, बिरंचि कुमारी एवं स्वाति कुमारी विजेता रही वहीं ग्रुप बी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें श्रुति केडिया ,प्रार्थना राय और तान्या राज पुरस्कृत हुए, जबकि तृतीय स्थान ग्रुप जी से संध्या लक्ष्मी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने कहा की प्रतियोगिता से ही प्रतिभा निखरती है ।इस मौके पर संकाय अध्यक्ष डॉक्टर संदीप केसरवानी, डॉक्टर किशन जी राव, डॉक्टर अनिल कुमार , डॉ मयंक कुमार राय , डॉ विशाल कुमार आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम की संयोजक बीकॉम की छात्रा प्रार्थना राय एवं तान्या राज रहे। कार्यक्रम के समापन पर संकाय अध्यक्ष डॉ संदीप केसरवानी और समन्वयक डॉ अनिल कुमार व डॉ मयंक कुमार राय ने वाणिज्य संकाय के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एम एल वर्मा एवं सचिव गोविंद नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।