सीएम चंपाई सोरेन खोलेंगे जमशेदपुर-सिंहभूम प्रत्याशी का पत्ता, नेताओं की उछल कुद पर चंपई की पैनी नजर…
JHARKHAND POLITICS- इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक सीट-शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है. झामुमो की बात करें तो जमशेदपुर और सिंहभूम प्रत्याशी का पत्ता सीएम चंपाई सोरेन खोलेंगे. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इसके लिए सीएम चंपाई सोरेन को ही अधिकृत कर दिया गया है. चंपाई सोरेन अभी इसको लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं.
नेताओं की उछल-कूद देखना चाहते हैं चंपाई
चंपाई सोरेन फिलहाल इस बात को देखना चाहते हैं कि कौन नेता कितना उछल कूद कर सकता है. सभी गतिविधियों पर उनकी पैनी नजर है.
कभी कुणाल, कभी सुनील तो कभी आस्तिक का नाम
इस उछल कूद में कभी सुनील महतो का नाम आता है तो कभी आस्तिक सरदार का तो कभी कुणाल गोस्वामी का. सूत्रों का कहन है कि चंपाई सोरेन के पसंद का तीनों में से कोई भी नेता नहीं है.
किसी आम चेहरा को भी उतार सकते हैं चंपाई
चंपाई सोरेन सिंहभूम और जमशेदपुर लोकसभा सीट से किसी आम चेहरा को भी उतार सकते हैं. ऐसी चर्चा हो रही है. सुनील महतो का नाम इस कारण से सामने आ रहा है क्योंकि सांसद सुनील महतो को जिताने में तब के जिला सचिव सुनील महतो का नाम सामने आया था.
कोल्हान टाइगर सब जानते हैं कौन कितना भारी है
कोल्हान टाईगर सह सीएम चंपाई सोरेन सब जानते हैं कि कौन नेता कितना भारी है. जो नेता जमीन से जुड़ा हुआ होगा उसी को सिंहभूम और जमशेदपुर लोकसभा सीट से टिकट मिल सकती है.