जमशेदपुर पश्चिम में सरयू/बन्ना में कांटे की टक्कर, 28 प्रत्याशी हैं मैदान में

0
Advertisements

जमशेदपुर । झारखंड के पूरे कोल्हान में 13 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. पूरे झारखंड की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम से ही चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जदयू प्रत्याशी सरयू राय की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर है. इसके अलावा भाजपा नेता विकास सिंह, भाजपा नेता शंभू नाथ चौधरी भी मैदान में खड़े हैं. इसके अलावा भी अन्य 24 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisements

चुनावी मैदान में खड़े सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं. चुनाव होने तक सभी प्रत्याशी के मुंह से सुना जा रहा है कि वे ही जीत रहे हैं. जीत तो किसी एक के सिर ही होगा, लेकिन अभी सभी खुद को भारी प्रत्याशी बता रहे हैं.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा की बजाए पश्चिमी से चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू में शामिल होने के बाद गठबंधन की ओर से उन्हें पश्चिम से ही टिकट दिया गया है. सरयू राय पश्चिम विधानसभा से इसके पहले दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा पूर्वी से भी एक बार विधायक रह चुके हैं. पूर्वी से उन्होंने पिछली बार झारखंड के सीएम रघुवर दास को हराया था.

जमशेदपुर पश्चिम की बात करें तो झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता के लिए भी जीत आसान नहीं है. यहां से मानगो के भाजपा नेता विकास सिंह और भाजपा के ही शंभू नाथ चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों नेताओं की अपनी अलग पहचान है. दोनों अपने स्तर से लोगों का समर्थन लेने की कोशिश कर रहे हैं.

See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी एक नजर में

1. बन्ना गुप्ता, कांग्रेस
2. वृंदावन दास, बहुजन समाज पार्टी
3. अजित कुमार यादव, समाजवादी पार्टी
4. अशोक कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
5. काशिफ रजा सिद्दकी, आजाद समाज पार्टी
6. प्यारेलाल साहू, लोकहित अधिकार पार्टी
7. महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी
8. रंजीत दास, आदर्श संग्राम पार्टी
9. राम बचन, भारतीय आजाद सेना
10. राशिद हुसैन, AIMIM
11. बिपिन कुमार सिंह, SUCI Communist
12. सरयू राय, जदयू
13. सौरभ कुमार ओझा, एनसीपी
14. अन्नी अमृता, निर्दलीय
15. डॉ उमेश कुमार, निर्दलीय
16. डॉ ओम प्रकाश आनन्द, निर्दलीय
17. चन्दन प्रसाद, निर्दलीय
18. जी जयराम दास, निर्दलीय
19. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय
20. प्रभात कुमार सिंह, निर्दलीय
21. मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय
22. विकास सिंह, निर्दलीय
23. विजय तिवारी, निर्दलीय
24. शम्भू नाथ चौधरी, निर्दलीय
25. संतोष कुमार राय, निर्दलीय
26. संतोषी बाई, निर्दलीय
27. सरयू दुसाध, निर्दलीय
28. सरोजनी साह, निर्दलीय

Thanks for your Feedback!

You may have missed