Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज गांधी जयंती के अवसर पर टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में टेल्को न्यु मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा की आज हमलोग न्यू मार्केट में हनुमान मंदिर के बाहर मार्केट में अपने कार्यकर्ताओ के साथ साफ सफाई किए ताकि एक मैसेज युवाओं में जाना चाहिए स्वच्छता के लिए और जागरूक भी करना है इस कार्य कर्म मुख्य रूप से कल्याणी शरण विकास शर्मा महेंद्र प्रसाद सुधा यादव मीना सिंहा जाया भारती पुष्पेंद्र मिश्रा अनुराग मिश्रा राहुल सुनानी अरविंद श्रीवास्तव सतीश सिंह अमित शुक्ला सुमित ओझा चंचल ओझा उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

You may have missed