इस ट्रिक से साफ करें गंदी चिपचिपी चिमनी बिना झंझट के तुरंत साफ हो जाएगी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आजकल घरों में किचन भी मॉड्यूलर होने लगी हैं। ज्यादातर घरों में आपको चिमनी लगी मिल जाएगी। किचिन में चिमनी लगाने से खाना बनाते वक्त धुआं कम फैलता है और पूरे घर में तेल और धुआं उड़ने से बच जाता है। हालांकि किचन में लगी चिमनी काफी गंदी हो जाती है। ऐसे में समय-समय पर चिमनी की सफाई भी करते रहना जरूरी है। ज्यादा दिनों तक चिमकी को क्लीन नहीं करने से उसमें से तेल टपकने लगता है। खाना बनाते हुए जो तेल उड़ता है वो चिमनी में जाकर चिपक जाता है। इससे चिमनी चिपचिपी और गंदी हो जाती है। कई बार गंदगी बढ़ने पर चिमनी में आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। हालांकि चिपचिपी और गंदी चिमनी को साफ करने अपने आप में बड़ा मुश्किल टास्क है। आज हम आपको चिमनी की आसानी से सफाई करना बता रहे हैं। जानिए कैसे चिमनी को साफ करें?

Advertisements

चिमनी कैसे साफ करें?

कास्टिक सोडा– चिमनी को कास्टिक सोडा से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले फिल्टर्स को निकाल लें और एक बर्तन में पानी गर्म कर लें। आपको बाल्टी या टब का इस्तेमाल करना है और इसमें गर्म पानी डालकर फिल्टर्स को डाल दें। अब पानी में कास्टिक सोडा डालें और करीब 1 घंटे तक भिगो दें। कास्टिक सोडा के असर से चिमनी के फिल्टर पर लगी गंदगी पानी के ऊपर आ जाएगी। अब फिल्टर को निकालकर किसी ब्रश की मदद से सर्फ या साबुन से अच्छी तरह क्लीन कर लें।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

डिटर्जेंट या लिक्विड सोप– अगर चिमनी बहुत ज्यादा गंदी नहीं है तो आपको ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। आप चिमनी में लगे फिल्टर्स को निकाल लें और इन्हें गर्म पानी में थोड़ी देर सर्फ डालकर भिगो दें। अब पानी से निकालकर फिल्टर्स को किसी ब्रश की मदद से क्लीन कर लें। इससे फिल्टर्स पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी। आप डिटर्जन और लिक्विड बर्तन धोने वाला साबुन किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेकिंग पाउडर- चिमनी को साफ करने के लिए आप बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसके लिए बेकिंग पाउडर को चिमनी के फिल्टर पर डाल दें। अब एक बड़े बर्तन में फिल्टर्स को डाल दें और उसमें विनेगर, नमक और गरम पानी डाल कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। करीब 2 घंटे बाद इन्हें पानी से निकालकर साफ कर लें। आप चिमनी के हुड को भी बेकिंग पाउडर और विनेगर के घोल से साफ कर सकते हैं।

विनेगर करें क्लीन– अगर चिमनी बहुत ज्यादा गंदी नहीं है तो आप इसे विनेगर से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए चिमनी के फिल्टर्स को निकाल लें। एक बर्तन में विनेगर डालकर रख लें, और उसमें आप पेपर टॉवल को डूबा लें। अब उस पेपर से चिमनी को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed