स्वच्छ गांव हरियाली गांव सह कोरोना जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Advertisements

करगहर/रोहतास:- नेहरू युवा केंद्र रोहतास के तत्वावधान में स्वच्छ गांव हरियाली गांव तथा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा संघ सिरिसिया के द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय करगहर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धनंजय पांडेय तथा संचालन बच्चा सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह (प्रखंड विकास पदाधिकारी करगहर )एवं तान्या कुमारी राजस्व अधिकारी करगहर ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

Advertisements

मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वच्छ गांव हरियाली गांव के तहत गावों के नली गली की साफ सफाई तथा पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण करना हम सबका का कर्तब्य है इसके लिए मैं खुद आप सभी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं । मौके पर पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी दैनिक जागरण, प्रशिक्षक रमेश चंद्र सिन्हा, अनुपम कुमार,एनवाइभी नितु कुमारी करगहर , विवेक कुमार सोनी, रजनीश कुमार, आलोक नाथ तिवारी, लवकेश कुमार, सकलैन हुसैन, बालेश्वर पासवान, सहित कई अन्य सदस्यों का सहभागिता रहा।

You may have missed