Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  दिनारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका कोचस- बक्सर मार्ग पर भगतगंज गांव के समीप गुरुवार को अहले सुबह ओभर लोडिंग जांच करने गई दिनारा पुलिस व बालू माफियाओं के बीच झड़प के साथ हाथापाई हो गई । थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी ट्रकों का ओभर लोडिंग जांच किया जा रहा था , जहां थाना का सीमावर्ती इलाका है । ओभर लोडिंग जांच के क्रम में बालू माफिया पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी ।थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि जब्त सभी ट्रकों पर महादेवा लिखा हुआ है,जिससे प्रतीत होता है कि सभी ट्रक एक ही मालिक का मालूम पड़ता है । इस मामले में संलिप्त बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मौके से चार ट्रक , एक इनोवा कार को जब्त किया गया है । वहीं हाथापाई करने वाले बालू माफिया मौके से भागने में सफल रहे । आगे कार्रवाई करते हुए जलहरा निवासी आनंद राय तथा 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed