सिविल सर्जन ने किया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
Advertisements

चक्रधरपुर:चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का मंगलवार को सिविल सर्जन डा. साहिर पाल ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखा। जहां सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। साथ ही उन्होंने बायोमेट्रिक हाजिरी क्रियाशील है या नहीं उसकी भी जांच की। इस दौरान अस्पताल द्वारा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन कार्यक्रम की उपलब्धि की जांच की। जहां उन्हें बताया गया कि अब तक अस्पताल द्वारा 8000 बच्चों एवं 30 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों की जांच की गई हैं। इस दौरान उन्होंने इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरबाईकल कैंसर कैंप का आयोजन किया गया हैं। इसलिए मरीजों का चयन करने का निर्देश दिया। अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन संबंधित पत्राचारों को अपने कार्यालय में भेजने को कहा। अस्पताल में नवनिर्मित भवनों को पक्के मार्ग से जोड़ने हेतु पत्राचार करने को कहा। इस मौके पर जिला डाटा प्रबंधक दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Advertisements
See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

Thanks for your Feedback!

You may have missed