एशियाई खेल में कबड्डी के फाइनल मैचों की कमेंट्री करेंगे शहर के शाहिद अनवर, शाहिद पूर्व में क्रिकेट विश्व कप, एशिया कप की कर चुके है कमेंट्री

0
Advertisements

जमशेदपुर / आदित्यपुर : चीन के हांगजोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी के पुरुष महिला फाइनल मैचों की राष्ट्रीय प्रसारण में आदित्यपुर के अंतराष्ट्रीय खेल कमेंटेटर शाहिद अनवर रेडिओ कमेंट्री करेंगे. इन दिनों पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगजोऊ स्थित जियाओशान गुवाली स्पोर्ट्स सेंटर के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी का रोमांचक मैच खेला जा रहा है. भारतीय महिला और पुरुष टीमें शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर चुकी है. नजरें स्वर्ण पदक पर है. लेकिन इनका कड़ा मुकाबला दोनों ही वर्ग में ईरान की टीम से होगा जो पिछले एशियाई खेल जकार्ता 2018 की चैंपियन टीमें हैं.
महिला वर्ग के फाइनल मैच का आंखों देखा हाल सुबह 6.55 मिनट से, और पुरुष वर्ग का फाइनल मैच की कमेंट्री दिन में 12.55 मिनट से प्रसारित की जाएगी, कमेंट्री एफएम रेनबो के राष्ट्रीय नेटवर्क पर सुना जा सकता है. अन्तर्राष्ट्रीय खेल कमेंटेटर शाहिद अनवर इन मैचों की हिंदी में कमेंट्री करेंगे. शाहिद अनवर पूर्व में क्रिकेट विश्व कप, एशिया कप और कबड्डी के विश्व कप की कमेंट्री कर चुके हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  5 महीने जेल में बिताने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की हुई वापसी...

Thanks for your Feedback!

You may have missed