नगर पुलिस अधीक्षक व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के विरुद्ध चलाया जांच अभियान, कहा- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक घर में करें व्यायाम, घर के प्रांगण व छत पर मॉर्निंग वॉक के लिये किया प्रेरित, दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

Advertisements

जमशेदपुर :- कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है साथ ही लोगों को विभिन्न स्तर से कोरोना संक्रमण की भयावहता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्कों का भ्रमण किया तथा लोगों से पार्क व सड़क पर मॉर्निंग वॉक नहीं करने की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक सड़क व पार्क में मॉर्निंग वॉक करने नहीं निकलें, अपने घर पर व्यायाम करें साथ ही छत या घर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लोग एक दूसरे से जितना कम मिलें उतना बेहतर। अपने परिवार व आस पास के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत आवश्यक हो। मॉर्निंग वॉक या ऐसे अन्य कार्य जो घर में रहकर किया जा सकता है या जिससे दूसरों के सम्पर्क में आने का खतरा है वैसे कार्यों को फिलहाल टाल दें, जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना का संक्रमण प्रसार होने वाली बीमारी है ऐसे में आवश्यक है कि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें व हैंड वाश या साबुन से धोएं। आप सभी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा।

Advertisements

You may have missed